रामपुर, नवम्बर 3 -- मामी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे संभल के रेलकर्मी की बाइक को शाहबाद में टैंकर ने रौंद दिया। हादसे में रेलकर्मी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे सवार बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बेटे की ओर से अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया है। संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव मौलागढ़ निवासी हेमराज पाल (40) रेलवे में तैनात थे। वर्तमान में वह परिवार के साथ रेलवे प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी में रह रहे थे। हाल ही में बरेली जनपद के थाना मीरगंज के गांव पिरोजपुर में उनकी मामी का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार सुबह वह अपने बेटे अंश...