रामपुर, जनवरी 26 -- ब्लेड से हाथ कटने का इलाज कराने पहुंचे युवक को झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही युवक की हालत बिगड़ गई और घंटे भर में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। हालांकि इस मामले में परिजनों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। देवीपुरा गांव निवासी प्रेमपाल का परिवार नगर के मोहल्ला नईबस्ती कृष्णा बिहार कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि प्रेमपाल के बेटे अमित उर्फ टीटू (18) के हाथ में ब्लेड से कट लग गया था। इसके बाद वह मरहम पट्टी के लिए शुक्रवार को एसडीएम कॉलोनी के पास झोलाछाप की दुकान पर चला गया। हाथ में बेचैनी के चलते वह शनिवार को भी पहुंचा। आरोप है कि झोलाछाप ने शनिवार को अमित को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ गई। परिजन उसे बरेली लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत...