रामपुर, अगस्त 17 -- शाहबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाहबाद में जगह-जगह युवाओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। नगर में विभिन्न समुदाय के युवा कस्सावान मोहल्ले में इकट्ठा हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष पति वसीम खां ने तिरंगा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा रामपुर चौराहा, ब्लॉक, बिलारी बस स्टैंड, नगर पंचायत कार्यालय, बजरंग चौक से होते हुए वापस कस्सावान में सम्पन्न हुई। इस मौके पर सभासद शप्पू खां, शप्पू अंसारी, शाहवाज कुरैशी, सय्यद साकिब, तय्यब खां, रेहान खां, अरबाज, आर्यन श्रीवास्तव, रफी अंसारी आदि रहे। उधर, भाजपा युवा माेर्चा ग्रामीण मंडल ने कई गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली। भुड़ासी से लेकर करैथी गांव तक कई सौ युवा रैली में शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष अनुज चौहान, वीरेश शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, राकेश लोधी, संजीव यादव, सचिन मौ...