रामपुर, जून 2 -- छत पर खेलते समय बच्ची आंगन में आ गिरी। जख्मी हालत में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए कई बड़े शहरों में लेकर गए, लेकिन देर रात में उसकी मौत हो गई। करीमगंज गांव निवासी नंदकिशोर मजदूरी करते हैं। नंदकिशोर ने बताया कि शनिवार की रात उनकी बेटी कुंतेश (9) अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी। इस दौरान वह छत से नीचे आंगन में आ गिरी। हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई। सिर में गंभीर चोटें आईं, उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख रामपुर रेफर कर दिया गया। परिजन रामपुर लेकर पहुंचे तो वहां से भी रेफर कर दिया गया। इसके बाद मेरठ लेकर गए, वहां भी चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन उसे मुरादाबाद लेकर आए, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

हिं...