रामपुर, अप्रैल 12 -- गुरुवार देर रात नगर में गोवंश की हत्या कर दी गई। सरिया उसके शरीर के आरपार धंसा मिला। सूचना पर हिन्दू संगठनों में उबाल पैदा हो गया। भारी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। माहौल की नजाकत को भांपते हुए पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर स्थिति को संभाले रखा। शुक्रवार सुबह नगर के मोहल्ला अफगानान में सांड मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसकी हालत से साफ जाहिर था, कि रात में उसकी हत्या कर दी गई। सरिया उसकी गर्दन के आरपार धंसा हुआ था। सूचना पर विहिप के नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता, भाजपा नेता अनुभव शर्मा समेत हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से हत्या की गई है, यह पेशेवर गोकश का काम है। उन्होंने गोकशी के लिए हत्या किए जाने के आरोप लगाए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि सांड की हत्या के मामले में तहरी...