रामपुर, मई 27 -- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लोकार्पण कार्यक्रम में कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ये शिक्षक सम्मानित किए गए। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। निपुण प्लस ऐप लॉन्च के अलावा डीबीटी प्रक्रिया का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का शाहबाद के भीतरगांव स्थित बीआरसी पर सजीव प्रसारण किया गया। एमएलसी प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बीईओ पीएल निरंकारी ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नरखेड़ा जूनियर स्कूल के शिक्षक भुजवीर सिंह, प्रावि नालापार के अजीम खां, कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर के महेश पाल, प्रावि ओसी के सौरभ पाण्डेय, खरसौल प्रावि ...