रामपुर, सितम्बर 22 -- नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों की तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं। मुख्य मार्गों और गलियों में साज-सज्जा का कार्य कराया गया है। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित चामुंडा देवी मंदिर विशेष व्यवस्थाएं कराई गई हैं। इसके अलावा जिलेदारान स्थित मनोकामना मंदिर में साजो-सजावट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर साल की तरह पहले नवरात्र यानि आज सुबह मां ज्वाला की ज्योति मंदिर पर पहुंचेगी। मंदिर के सेवक दीपक भारद्वाज ने बताया कि नौ दिनों तक सुबह-शाम ज्योति की आरती होगी। महिलाएं दोपहर में भजन करेंगी। दूसरी ओर, बरनवाल स्थित चामुंडा मंदिर, चंदौसी रोड स्थित नौ देवी मंदिर, जिलेदारान स्थित मनोकामना मंदिर में व्यवस्थाएं कराई गई हैं। मंदिरों में मां दुर्गा का आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है। सोमवार शाम तक प्रतिम...