रामपुर, अगस्त 20 -- क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे तीन स्कूलों पर बीईओ ने कार्रवाई कर दी। बिना मान्यता चल रहे दो स्कूल सीज कर दिए। जबकि एक स्कूल में मान्यता विरुद्ध कक्षाएं संचालित होती मिलीं। उसकी मान्यता रद करने के लिए लिखा गया है। महीनेभर में कुल पांच स्कूलों पर शिकंजा कसा जा चुका है। शाहबाद में अवैध स्कूलों का जाल फैला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से शिकायतों पर बीईओ पीएल निरंकारी ने निरीक्षण शुरू किया तो लगातार अवैध संचालन मिल रहा है। मंगलवार को भी तीन स्कूल नियम विरुद्ध चलते मिले। बीईओ ने बताया कि सराय महेश गांव में आरएस यादव पब्लिक स्कूल की जांच की गई तो इसकी मान्यता कक्षा 6 से आठ (जूनियर स्तर) तक थी। यहां प्राइमरी स्तर यानि पहली कक्षा से पांचवीं तक की कक्षाएं भी संचालित होती मिलीं। बच्चों को घर भेज दिया गया। साथ ही इसकी मान...