रामपुर, जनवरी 23 -- शाहबाद मार्ग किनारे हो रही अवैध प्लॉटिंग पर जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत एवं प्रशासन के सहयोग से रामपुर-शाहबाद मार्ग पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध सख्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान सर्वप्रथम महक ग्रीन फार्म के नाम से प्रोपराइटर सौरभ मित्तल द्वारा जिला पंचायत, रामपुर से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके उपरांत गठित टीम द्वारा ग्राम नदना में लेखराज, निवासी नदना द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। नरखेड़ा क्षेत्र में सदाकत हुसैन द्वारा विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग क...