रामपुर, मई 31 -- शाहबाद के गांवों की बाढ़ से सुरक्षा पर तेजी से काम किए जाएंगे। रामगंगा नदी के मुहाने पर पहले से ही काम जारी है। अब शासन ने इसके लिए पौने दो करोड़ रुपए और जारी कर दिए हैं। यह राशि परियोजना की लागत की दूसरी किस्त के रूप में जारी की गई है। शाहबाद तहसील क्षेत्र से रामगंगा के अलावा कोसी और रजेड़ा नदियां गुजरती हैं। अमूमन हर अरसात नदी के मुआनों पर बसे गांव बाढ़ का दंश झेलते हैं। नदिया उफान पर होती हैं तो दूर-दूर तक कहर बरपाती हैं। बीते सालों में पूरे-पूरे गांव बर्बाद हो चुके हैं। बाढ़ के पानी से फसलें बर्बाद होना आम बात है। लेकिन मार्च माह से शासन से इस दिशा में राहत पहुंचाने का काम शुरू हो गया। शाहबाद के ग्राम समूह घोसीपुरा, ठिरिया सालेपुर और नवाबगंज आदि गांवे में कोसी नदी के पानी से बचाव के लिए 3 करोड़ 41 लाख 86 हजार रुपए की ...