रामपुर, जून 1 -- शाहबाद क्षेत्र के दो मुख्य संपर्क मागों के लिए तीसरी किस्त के रूप में करीब 16 लाख रुपए की राशि जारी हो गई है। इनमें मिलक- शाहबाद का संपर्क मार्ग भी शामिल है। ये संपर्क मार्ग कई इलाकों के लिए सफर सुगम बनाने में सहायक हैं। वाया पुरैनिया और उदयपुर जागीर शाहबाद को पटवाई-मिलक मार्ग से जोड़ने वाले रास्ते के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस मार्ग पर एक करोड़ चौदह लाख 98 हजार रुपए से नवीनीकरण किया जाना है। अब तक 69 लाख 17 हजार रुपए से काम किया जा चुका है। शासन ने तीसरी किस्त के रूप में 11 लाख 32 हजार रुपए और अवमुक्त कर दिए हैं। गौरतलब है कि इससे मिलक और बरेली का सफर आसान हो जाएगा। इस रास्ते बरेली की दूरी काम हो जाती है, इस कारण लोग इस रास्ते को चुनते थे, लेकिन मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते लोगों को रामपुर और सिरौली का अधिक दूरी वाल...