रामपुर, जून 16 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाई-वे पर रविवार को ट्रक से कुचलकर रामपुर की शाहबाद तहसील निवासी दो चचेरे-तहेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों दिल्ली में सिलाई कारीगरी का काम करते थे। दिल्ली जाते वक्त गजरौला में ईंट लदी ट्राली से टकराने के बाद सड़क पर गिरे युवकों को पीछे से आए ट्रक ने कुचल दिया। हादसे की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया। आनन-फानन परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवा निवासी विशाल (20) पुत्र नेमपाल व उसका चचेरा भाई राजेश (19) पुत्र रामौतार दिल्ली में सिलाई का काम करते थे। वे कुछ समय से अपने गांव में थे। शनिवार को वे चंदौसी अंतर्गत अपनी बहन के घर मल्लपुर गए थे। रविवार सुबह छह बजे वहां से बाइक से दिल्ली जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गजरौला में नाईपुरा मोहल्ले के निकट ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अ...