रामपुर, जुलाई 20 -- शाहबाद। ड्रोन का शोर शाहबाद क्षेत्र में भी शुरू हो गया है। शुक्रवार आधी रात के वक्त गांव चतरपुर, लोधीपुर, रसूलपुर, नंदगांव, चकरपुर भूड़ आदि के ग्रामीणों का दावा है कि आधी रात के वक्त उनके गांव में ड्रोन उड़ता देखा गया है। ग्रामीणों में दहशत इस बात की है कि बदमाश पहले ड्राेन से इलाके और घरों की निगरानी करते हैं, इसके बाद चोरी जैसी वारदात करते हैं। ड्रोन देखे जाने का शोर मचा तो ग्रामीण घरों के बाहर आ गए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि शाहबाद के कई गांवों में ड्रोन देखे जाने की सूचना पर रात में ही वे गांव पहुंचे थे। वहां एक रोशनी आसमान में काफी ऊपर नजर आ रही थी। यह किसी हेलीकॉप्टर सरीखे वायुयान की भी हो सकती है। ग्रामीणों से पैनिक न होने की अपील की गई। उन्हें समझाकर घरों में भेजा गया। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि पुलिस लगातार ...