रामपुर, मई 21 -- शाहबाद। मंगलवार को भी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यक्रम किए गए। मंगलवार को शाहबाद जीजीआईसी और शहीद भगत सिंह इंका में रामपुर सांस्कृतिक-साहित्यिक जागरण मंच की ओर से कार्यक्रम किा गए। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने भारत माता और अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने बताया कि महारानी लोकमाता के नाम से भी जानी जाती हैं। उन्होंने मुगल काल में तोड़े गए मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ बालिका शिक्षा की दिशा में अहम काम किए। वह नारी सशक्तिकरण की दमदार मिसाल हैं। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा और शहीद भगत सिंह इंका के प्रधानाचार्य भुवनेश कुमार सिंह और भाजपा नेता राजू चंद्रवंशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...