शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला हरदोई के थाना शाहबाद क्षेत्र के गडे़पुर गांव निवासी सपना देवी की उम्र तकरीबन 37 साल थी। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग सपना देवी को अस्पताल ले गए। वहां मना करने पर परिजन उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उनकी मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। परिजन किसी प्रकार की बातचीत की स्थिति में नहीं थे। चर्चा यह भी है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ के सेवन से हुई। यह बात कितनी सही है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...