रामपुर, मई 25 -- नगर की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ता पर काम किया जाएगा। विभाग पांच की जगह दस एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। सब ठीक रहा तो ओवरलोडिंग के चलते बार-बार सप्लाई रोकने की समस्या से निजात मिलेगी। शाहबाद नगर को विद्युत आपूर्ति भीतरगांव सब-स्टेशन से दी जाती है। जबकि शाहबाद मुख्यालय पर रखा बिजलीघर देहात को सप्लाई देता है। वतर्मान में भीतरगांव सब-स्टेशन को पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर संचालित कर रहे हैं। जिसमें एक ट्रांसफार्मर से कस्बे के नलकूपों को बिजली मिलती है जबकि दूसरे पर पूरे कस्बे का भार है। कस्बे का लोड अधिक होने के कारण पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर नाकाफी साबित हो रहा है। आए दिन यह ओवरलोडिंग से हांफ जाता है। अधिक गर्म होने के कारण आग लगने की आशंका गहरा जाती है। विभाग को बीच-बीच...