मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के शहबाजपुर पंचायत के चाकगाजी और मुरादपुर मोहल्ला में 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली नहीं होने से दोनों मोहल्लों के करीब पांच सौ घर प्रभावित हैं। सोमवार रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों को पानी का भी संकट हो गया है। लोग दूसरी जगहों से पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। साहबपुर पंचायत की सरपंच मधुबाला देवी ने बताया कि पीने का पानी तो लोग दूसरी जगह से ला रहे हैं, लेकिन शौचालय तक में पानी नहीं होना गंभीर संकट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...