आरा, दिसम्बर 6 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा ने आम जनता के नाम अपने मोबाइल का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह मोबाइल नंबर 9801705585 है। विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आपकी आवाज हमारी ताकत है। आपका हर सुझाव संदेश और आपकी हर समस्या का समाधान मेरे लिए अति महत्वपूर्ण है। आप सभी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या मैसेज कर अपनी समस्या और सुझाव बता सकते हैं। बताया कि हेल्प लाइन नंबर 24 गुणा 7 काम करेगा। हर कॉल व सूचना की टीम मॉनिटर करेगी। किसी कारण से काल या मैसेज रिसीव नहीं हो पाया, तो कॉल बैक भी होगा। इसी नंबर से हेल्प लाइन व्हाट्सअप भी चलेगा विधायक ने बताया कि 9801705585 पर व्हाट्सअप भी चालू रहेगा। शाहपुर विधानसभा के कई निवासी पढ़ने व रोजगार के कारण विधानसभा से बाहर रहते हैं। वे भी क्षेत्र के लिए कुछ करने ...