नवादा, अप्रैल 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में खगड़िया के मवेशी व्यवसायियों के 19 लाख लूट मामले का सरगना इनामी अंतरजिला बदमाश भीम महतो व सुमन कुमार हैं। 02 अप्रैल को शाहपुर से गिरफ्तार 50 हजार के इनामी भीम महतो समेत पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक भीम महतो व सुमन कुमार ने ही शाहपुर में व्यवसायियों से लूट की योजना बनायी थी। भीम महतो व सुमन कुमार समेत चार बदमाशों ने दो बाइक से आकर घटना के दिन अंधाधुंध दर्जनों राउंड फायरिंग की थी और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। सुमन फिलवक्त बेगुसराय जेल में है। वह डकैती की योजना बनाते हथियारों के जखीरे के साथ 11 लोगों समेत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उसे रिमांड करेगी। इसके लिए शाहपुर पुलिस द्वारा जेल में प्...