गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेशी रोहिंग्या की चिन्हित करने के निर्देश के क्रम में गोरखपुर नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की जांच करा लिया है। इसके साथ ही शाहपुर रैन बसेरा को डिटेंशन सेंटर के रूप में चिन्हित कर लिया है। चिन्हित किए गए बांग्लादेशी रोहिंग्या को इस डिटेंशन सेंटर में रखने पर भोजन और उपचार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि नियमित सफाई मित्रों के अलावा आउटसोर्सिंग पर नियुक्त सफाई मित्रों की तैनाती सीएलसी के जरिए की जाती है। उन्होंने बताया कि सत्यापन के लिए अपर नगर आयुक्त तृतीय प्रमोद कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा राजू कुमार और सीएलसी प्रबंधक निसार खान की तीन सदस्यीय कमेटी गठित थी। सभी का सत्यापन कराया जा चुका लेकिन कोई बांग्लादेशी रोहिंग्या ...