आरा, जून 16 -- -एसटीएफ और शाहपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की शाम पकड़ा गया तस्कर -तस्कर के पास से हेरोइन के अलावा एक इलेक्ट्रानिक तराजू और एक मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर में छापेमारी कर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 96.850 ग्राम हेरोइन एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल बरामद किया गया है। तस्कर शाहपुर नगर वार्ड नंबर 11 निवासी जयशंकर जयसवाल का पुत्र रंजन जयसवाल है। पटना एसटीएफ और शाहपुर थाने की संयुक्त टीम द्वारा उसे रविवार की शाम उसके गिरफ्तार किया गया। भोजपुर एसपी राज की ओर से सोमवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को भोजपुर के शाहपुर में हेरोइन की तस्करी का इनपुट मिला था। उस आधार पर एसटीएफ की टीम तस्कर की तलाश म...