पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर में 15 दिनों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरु होगा । आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरु करने की लगभग सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरु किया जा रहा है। यहां सुबह 9 से शाम 5 बजे तक डॉक्टर और उनके सहयोगी मरीजों का ईलाज सुनिश्चित करेंगे। एक केंद्र में लगभग 5 लोगों की जरूरत होती है। इनमें 3 लोगों का चयन किया जा चुका है। केवल डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित करके प्रक्रिया प्रारंभ करना बाकी है । शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरु होने से नदी पार के लोगों को छोटी समस्याओ के ईलाज के लिए मुख्य शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सतीश कुमार...