मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- कस्बे में तीन दिन पूर्व दुकानों में हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगी सील और बेरिकेडिंग को हटा दिया है। एफएसएल टीम द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कस्बे के मुख्य बाजार में दो ज्वेलर्स और एक रेडीमेड की दुकान में विस्फोट होने से लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि अब तक विस्फोट के कारणों का सही पता नही लग पाया है। व्यापारी घटना का जल्द खुलासा किए जाने की मांग कर रहे है। तीन दिन पूर्व शाहपुर के मुख्य बाजार में हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर लगी सील और बेरिकेडिंग को हटा दिया है। घटना स्थल पर हुए विस्फोट को लेकर टीम जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है। विस्फोट के कारणों का पता नही लगने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है। विस्फोट के बाद पुलिस द्वारा मौके पर गहनता से जांच की जा रही थी। तीन दिन बाद पुलिस न...