सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- भनवापुर। क्षेत्र के शाहपुर चौराहे पर शनिवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इससे आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। यह जाम की स्थिति राप्ती पुल पर आई दरार के बाद लगाए गए बैरियर के कारण लगा था। हालांकि प्रशासन द्वारा बैरियर तो लगा दिया गया, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद न होने से दिक्कतें बनी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक बैरियर पर पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी ने हालात को और भी बदतर बना दिया। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया, तब जाकर पुलिस चौकी से कांस्टेबल अरुण पांडेय व कृष्णानंदन यादव मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। इससे त्योहार के दिन भाइयों के घर जा रही बहनें, बच्चे और बुजुर्ग धूप में घंटों फंसे रहे। छोटे बच्चों को विशेष रूप से इस गर्मी और असुविधा से जूझना पड़ा। क्षेत्र...