आरा, नवम्बर 20 -- शाहपुर। जिले के शाहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बीज वितरण पंचायतवार किया जा रहा है। यहां उजला मटर, मसूर और चना खत्म हो गया है। इससे किसानों में बेचैनी बढ़ गई है। किसानों को बीज नहीं मिलने से खेत की बोआई प्रभावित हो गई है। किसानों की ओर से बीज उपलब्ध कराने की मांग की गई है। विक्री केंद्र पर काफी भीड़ से किसानों को परेशानी उठानी पड रही। बीज के लिए कतार लगी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...