बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। नगरनौसा प्रखंड के शाहपुर-बलवा गांव में लोकप्रिय शिक्षिका सह समाजसेवी स्व. गिरिजा देवी की 15वीं पुण्यतिथि रविवार को मनायी जाएगी। इस समारोह में दिग्गजों का जुटान होगा। वे समाजसेवी होने के साथ-साथ गायत्री परिवार से जीवनपर्यंत जुड़ी रहीं। पुण्यतिथि पर गायत्री परिवार की ओर से विशेष कार्यक्रम होगा। पूर्व मुखिया रघुवंश मणि, राजीव रंजन व विकास मणि ने बताया कि इसमें सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री सह विधायक हरिनारायण सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री सह अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उर्फ मंटू पटेल, एमएलसी रीना यादव, विधायक रुहेल रंजन समेत कई गणमान्य शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...