मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- कस्बे में नौवीं कक्षा के एक छात्र की जिम का सप्लीमेंट खाने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला फूलवारी निवासी 17 वर्षीय छात्र असद पुत्र नौशादी कल्पना चावला इंटर कॉलेज में कक्षा नौंवी में पढ़ रहा था। बताया जाता है कि कई दिनों पूर्व जिम करने के दौरान सप्लीमेंट की अधिक मात्रा में डोज लेने के बाद अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने उसका उपचार भी कराया लेकिन गुरुवार की दोपहर छात्र की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर कुछ लोगों का कहना है कि जिम से वापस आने के बाद उसने बॉडी को फिट करने वाले किसी सप्लीमेंट की डोज का अधिक सेवन कार लिया था । उधर स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मौत की सूचना मिलने पर स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतक क...