मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में गुरुवार की देर रात्रि एक बजे तेज धमाके के साथ सर्राफा की दो दुकानें सहित तीन दुकानों जमींदोज हो गई। जबरदस्त विस्फोट से सामने स्थित एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। जबरदस्त विस्फोट से कई दुकानों की दीवारों में दरार आ गई। तेज धमाके की आवाज से इलाका दहल गया। मेरठ जोन के एडीजी, सहारनपुर रेंज के डीआईजी व एसएसपी मौके पर पहुंचे। मौके पर सहारनपुर से बीडीडीएस की टीम के साथ आगरा व निवाडी से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का पूरी तरह सील कर जांच की जा रही है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कस्बे के मैन बाजार में अनिल ज्वैलर्स, मदन ज्वैलर्स व आरिफ रेडीमेड गारमेंट की दुकानों की दीवार एक दूसरी से सटी हुई है। गुरुवार रात्रि एक बजे जबरदस्त विस्फोट के साथ तीनों दुकान...