मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- कस्बे के बसी रोड स्थित करोड़ों की कीमत वाली तालाब की भूमि पर कुछ लोगो द्वारा बड़े फर्जीवाड़े के तहत कब्जा जमाने का गंभीर मामला सामने आया है। पूर्व में खसरा संख्या 451, जो मौजा पलड़ी गांव में दर्ज है, उसका नया नंबर 1029 तालाब की श्रेणी में आता है। दर्जनों माफियाओं ने अधिकारियों को गुमराह कर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से खसरे को कई हिस्सों में बांटकर एक कथित हिस्से को आबादी भूमि में दर्ज करवा लिया। इसी आधार पर कब्जाधारकों द्वारा तेजी से अवैध निर्माण कराया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में उपजिलाधिकारी बुढ़ाना ने इस भूमि पर हो रहे निर्माणधीन व निर्मित संरचनाओं को तुरंत ध्वस्त करने तथा संबंधित व्यक्तियों से क्षतिपूर्ति वसूलने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद देर शाम नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी आलोक र...