पटना, दिसम्बर 1 -- शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गुमटी के पास रविवार को ट्रक से गिरकर एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मृतक बिहटा के बिशनपुरा निवासी स्व. सतेंद्र सिंह के पुत्र अंशु कुमार (27) था। वह दानापुर-बिहटा एलिवेटेड निर्माण कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। घटना से उग्र लोगों ने मुआवजे की मांग के लिए बिष्णुपुरा गांव के पास शव रखकर बिहटा-दानापुर मुख्य मार्ग को जामकर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं,असामाजिक तत्वों ने फोटो और वीडियो बना रहे दर्जनों लोगों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के बताया कि अंशु कुमार दानापुर-बिहटा एलिवेटेड निर्माण में लगी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड था...