मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- कस्बे के जैन स्थानक में चल रहे आठ दिवसीय अध्यात्मिक शिविर का समापन हुआ। शिविर जैन समाज के पर्युषण पर्व में हर वर्ष लगता आ रहा है। शिविर में जैन ग्रंथ अनंतगड़ सूत्र का अध्ययनन किया गया। पर्युषण पर्व के आख़री दिन को संवत्सरी पर्व के रूप मे मनाया जाता है। जिसमे समाज से जुड़े अनेकों अनुयायियों ने त्याग व्रत उपवास आदि किये। आठ दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमित जैन,राजेंद्र जैन,शिलचंद जैन,सतीश जैन,पंकज जैन,शुभम जैन,नितिन जैन,हर्षित जैन,सात्विक जैन,अक्षय जैन,संयम जैन,अनंत जैन आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...