मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- कस्बे में जाहरवीर गोगा म्हाडी पर हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले का सोमवार की शाम भाजपा नेता उमेश मित्तल ने किया वहीं छड़ी पूजन प्रदीप पाल द्वारा विधिवत रूप से किया गया । नगर पंचायत मेले को देखते हुए जल भराव की व्यवस्था को ठीक करने में झूठी रही जाहरवीर गोगा म्हाडी पर आगामी छह सितंबर को निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना की जाएगी जिसकी तैयारी को लेकर कमेटी के लोग अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। जाहरवीर गोगा म्हाडी की मान्यता है कि अगर कोई भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मनोकामना पूर्ण करने को लेकर विधिवत पूजा अर्चना करता है तो उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी हो जाती है वही गोगा म्हाडी मेले पर क्षेत्र के अलावा आसपास के जनपदों के भी हजारों श्रद्धालु अपने श्रद्धा के साथ छड़ी लेकर पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं ...