आरा, जुलाई 19 -- शाहपुर। जदयू की 198-शाहपुर विधानसभा स्तरीय बूथ लेवल एजेंट संबंधी बैठक शनिवार को शाहपुर में आयोजित की गई। अध्यक्षता मनोज कुशवाहा ने की और संचालन हीरालाल गुप्ता ने किया। जिला के संगठन प्रभारी राज किशोर दांगी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय कुमार सिंह, प्रदेश जदयू नेता मनोज कुमार उपाध्याय, जिला प्रवक्ता शंभू प्रसाद सोनी की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में नेताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने-अपने विचार रखे और स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। इस अवसर पर गुप्तेश्वर साह, नेयाज खान, जितेंद्र राम, राधा कृष्ण प्रसाद उर्फ झूलन गोंड, ठाकुर प्रसाद, मो रेयाज अंसारी, धीरेंद्र राय, राम भजू महतो, सुशील प्रसाद, श्रीकांत राम उर्फ चंद्र किशोर प्रसाद, संजय चौधरी, रामाशंकर यादव, ...