बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- शाहपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा फोटो नगरनौसा : शाहपुर गांव में निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड की दामोदरपुर बलधा पंचायत के शाहपुर गांव में शनिवार को नवनिर्मित श्रीराम परिवार एवं महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ तीन सौ से अधिक श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। फतुहां के त्रिवेणी घाट से गंगाजल लाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद जलभरी की गयी। यात्रा के दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो, विश्व का कल्याण हो आदि के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। ग्रामीण प्रवीण सिंह ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में पूरे गांव के लोग जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...