पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर। शाहपुर गढ़वा रोड स्थित एक मॉल में संचालित मुर्गा दुकान द्वारा खुले में मुर्गा काटकर बाजार मोहल्ला रोड पर खून बहाए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। राहगीर सड़क पर बहता खून देखकर हैरान रह गए। सावन माह में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक आस्था का अपमान बताया है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र की पवित्रता भंग हो रही है और दुर्गंध से गुजरना मुश्किल हो गया है। पूर्व में भी कई बार खून और गंदगी सड़क पर फेंकी गई थी। लोगों ने नाक बंद कर आने-जाने की मजबूरी बताई। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मुर्गा दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गंदगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...