मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- कस्बे में एक ही दिन में एक के बाद एक अचानक से पांच लोगों को निधन हो जाने से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। बुखार तथा अटैक के कारण मौत हो जाने से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि बुखार इन दिनों चरम सीमा पर है । बुखार से लोगों की मौत हो रही है । वहीं अटैक का आना एक आम बात हो गई है । कस्बे में शुक्रवार को एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो जाने से कस्बे में शोक का माहौल बना हुआ है जिसमें कस्बे में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी के भाई रविंदर उर्फ बेचैन सैनी का अटैक आने से निधन हो गया। वहीं विकास अग्रवाल का अटैक के कारण निधन हो गया वहीं कस्बा निवासी मोहम्मद इकबाल का अचानक से अटैक आने के कारण निधन हो गया वहीं बुखार से पीड़ित सक्षम वर्मा का बीमारी के चलते है। वहीं पंकज कुमार का अचा...