औरंगाबाद, जुलाई 19 -- भारी बारिश के बीच औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर-27 अंतर्गत कई घरों में पानी घुस गया है। यहां शाहपुर अंबेडकर नगर में दो सौ से अधिक परिवार इस जल जमाव से प्रभावित हैं। करीब दो फुट पानी यहां लग गया है और घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय राजेंद्र कुमार रंजन, मुन्नीलाल गुप्ता, मधु कुमारी, नीलम देवी, चंदन साव, सिद्धेश्वर साव, अनिल कुमार आदि ने बताया कि पिछले छह सालों से वे लोग सुन रहे हैं कि नेशनल हाईवे के किनारे नाला का निर्माण होगा। बांध के पास पानी नहीं रूकता है। ग्रामीण इलाकों का पानी और बारिश का पानी सीधे नेशनल हाईवे को पार कर शहर में घुस जाता है। इसके कारण वार्ड नंबर-27 की बड़ी आबादी प्रभावित होती है। पिछले तीन दिनों से मुहल्ले में पानी भरा हुआ है और आवागमन बाधित हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे जूता, मोजा खोलकर ...