औरैया, दिसम्बर 25 -- अजीतमल। क्षेत्र में कच्चे तेल की संभावनाओं को लेकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान तेज कर दिया गया है। शाहपुर बेंदी गांव के आसपास अल्फाजियो इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से सौ से अधिक स्थानों पर बोरिंग और नियंत्रित ब्लास्टिंग कर वैज्ञानिक सर्वे किया जा रहा है। इस अभियान में शाहपुर बेंदी के साथ खेतूपुर नारायणपुर और काजीपुर बंबा जैसे गांव भी शामिल हैं, जहां गहन सर्वे और खोदाई का कार्य जारी है। कंपनी द्वारा पहले ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) तकनीक से सटीक बिंदुओं को चिह्नित किया जाता है। इसके बाद जमीन के भीतर छोटे स्तर पर नियंत्रित ब्लास्ट किए जाते हैं। इन ब्लास्ट से उत्पन्न होने वाली तरंगों को अत्याधुनिक उपकरणों से रिकॉर्ड कर उनका विश्लेषण किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को सीस्मिक सर्वे कहा जाता है। इस...