आरा, जुलाई 10 -- शाहपुर। शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने विशेष पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2025 का कार्य चल रहा है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त संबंधित बूथ के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) द्वारा एन्यूमरेशन फार्म वितरण, संग्रहण तथा दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य बार-बार निर्देश देने के बावजूद अब तक 50 से कम एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किया गया है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने के आरोप में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने 26 संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण मे पूछा है कि क्यों न इस कृत्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को अनुशंसित कर दिया जाये...