मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- क्षेत्र के गांव बसधाडा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में शाहपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गांव काकड़ा से गिरफ्तार किया था। क्षेत्र के गांव बसधाडा निवासी एक व्यक्ति ने कई दिन पूर्व अपनी नाबालिग पुत्री के साथ थाने में तहरीर देकर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता नाबालिग का मेडिकल परीक्षण भी कराया था। साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही थी। शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि आरोपी नाजिम को काकड़ा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...