गोरखपुर, जुलाई 1 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के शताब्दीपुरम कॉलोनी में रविवार की रात मोहल्ले में पहुंचे पशु तस्करों को युवकों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची और पशु तस्करों का पीछा की तो पशु तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के शताब्दीपुरम कॉलोनी में रविवार की रात 12 बजे के करीब मोहल्ले में पशु तस्कर पिकअप से छह-सात की संख्या में मुंह बांधे और ईट पत्थर से लैस होकर पशुओं को पकड़ने की फिराक में थे। तभी मोहल्ले के दो युवकों की निगाह उन पर पड़ी तो दोनों ने कह दिया यह पशु तस्कर हैं, यह सुन पशु तस्करों ने दोनों को गाली देते हुए कहा कि नजदीक आओ उसके बाद दोनों युवक डर गए और गली के रास्ते भागकर उन्होंने शाहपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी कर पशु तस्करों का पीछा की त...