समस्तीपुर, जनवरी 9 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे प्रथम चरण के निर्माण कार्य की धीमी गति की वजह से इसके नए भवन के उद‌्घाटन पर संशय बना हुआ है। उद्घाटन की तिथि भले ही विभागीय अधिकारियों ने तय कर दी हो परंतु सच्चाई यह है कि अगर लगातार एक माह तक भी कार्य जारी रहे तब भी नए भवन का उद्घाटन नहीं हो सकता है। अनुमान किया जाता है कि 12 जनवरी तक सिर्फ शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पुराने आवासीय क्वार्टर में बन रहे रनिंग रूम का उद्घाटन किया जा सकता है। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर पिछले डेढ़ वर्षों से प्रथम चरण का निर्माण कार्य जारी है। विधानसभा चुनाव से पूर्व इसका उद्घाटन हो जाना था परंतु निर्माण की गति धीमी होने के कारण उद्घाटन नहीं हो सका। अब जब चुनाव के कई माह बीत चुके हैं तब भी विभाग ने कभी...