समस्तीपुर, जनवरी 4 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर भी अब लोको पायलट एवं गार्ड अपनी ड्यूटी बदल सकेंगे। इसके लिए शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर छह बेड वाले रनिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में रनिंग रूम का निर्माण शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में पूर्व से बने स्टाफ क्वार्टर में किया जा रहा है। शुक्रवार की देर शाम सोनपुर के एडीआरएम सुमन कुमार तांती ने रेलवे क्वार्टर को रनिंग रूम में तब्दील करने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस रनिंग रूम में कैंटीन का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि लोको पायलट एवं गार्ड को ससमय भोजन की सुविधा भी उपलब्ध हो सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही शाहपुर पटोरी में 15 बेड वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला रनिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ...