मधुबनी, जुलाई 30 -- बेनीपट्टी। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत पैक्स को छह माह के लिए निलंबित कर दिया है। इस अवधि में बीसीओ सुरेश राम को प्रशासक/ विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि शाहपुर पंचायत पैक्स चुनाव हुए छह माह बाद भी प्रबंध समिति के सदस्यों में व्याप्त गतिरोध के कारण प्रबंध समिति की बैठक कोरम नहीं होने के फलस्वरूप समिति के कार्य संचालन में वैधानिक कठिनाई उत्पन्न हो गया है। इससे विभागीय एवं केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बार-बार स्मार पत्र देने के बावजूद कोरम के अभाव में प्रबंध समिति की बैठक नहीं होने से यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...