आरा, दिसम्बर 9 -- -उप मुख्य पार्षद ने वेंडर जोन बनाने का आग्रह किया शाहपुर। जिले की शाहपुर नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में स्थित सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक अयोजित की गई। बैठक में पूर्व निर्धारित विषयों पर -विमर्श कर ठोस निर्णय लेना था, किंतु यह खेदजनक रहा कि एजेंडा में शामिल किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर अपेक्षित चर्चा नहीं हो पाई। इस पर बैठक में उपस्थित उपमुख्य पार्षद झूनिया देवी ने गहरी नारजगी जताई। कार्यवाही निर्धारित समय पर शुरू हुई और सदस्यों उपस्थित पंजी पर अपने हस्ताक्षर किए। हालांकि हस्ताक्षर प्रकिया संपन्न होने के महज कुछ ही समय में बैठक समाप्त की गई। एजेंडा में सूचीबद्ध कोई विस्तृत विचार-विमर्श नहीं हुआ। नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद झुनिया देवी ने बैठक की और इस अप्रत्याशित समाप्ति और चर्चा के अभाव पर गहरी नराजगी व्यक्त...