पलामू, दिसम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित देवी मंदिर में रविवार देर रात में मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ग्रील का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में मंदिर पुजारी प्रमोद मिश्रा ने सोमवार के शाम में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार के सुबह में जब श्रद्धालु पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है एवं छोटा दरवाजे का भी ताला टूटा देखकर लोगों ने तुरंत मंदिर के पुजारी को सूचना दी ।पुजारी जब मंदिर में...