गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका घोसीपुरवा में मां-बेटी की निर्मम हत्या में पुलिस को पहली बार अहम सुराग मिला है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में दो संदिग्ध बाइक सवार कैद हुए हैं। उनकी एंट्री और एग्ज़िट का समय हत्या के वक्त से पूरी तरह मेल खाता है। पुलिस ने अब अपनी जांच इन्हीं संदिग्धों पर केंद्रित कर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। बताया जा रहा है घटना में शामिल युवक काफी करीबी हैं। जानकारी के अनुसार, घटना वाली रात विमला दूध लेने दुकान गई थीं। थोड़ी देर बाद वह घर लौट आईं और दोबारा बाहर नहीं निकलीं। इसी दौरान सीसीटीवी में दो बाइक सवार युवक मोहल्ले में घूमते हुए दिखे। कुछ समय बाद दोनों को उसी रास्ते से बाहर जाते भी देखा गया। जांच अधिकारियों का मानना है कि घटना...