मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कस्बे में पिछले कई वर्षों से रोडवेज बस स्टैंड की मांग की जा रही है लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अफसरों से आम जनमानस को आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के लिए आज तक जमीन तक चिन्हित नहीं हो पाई। यही नहीं रोडवेज बस स्टैंड न होने के कारण मुख्य चौराहे पर अवैध डग्गामार वाहनों का बोलबाला सबसे अधिक है । इतना ही नहीं रोडवेज बसों की फेरे भी कम हैं ऐसे में यात्रियों सड़कों पर डग्गामार वाहनों से सफर करने के लिए भटकना फिरता है। मजेदार बात यह है कि पुलिस चौकी के पास से ही डग्गामार वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ------------ डग्गामार वाहनों की भरमार, रोडवेज को नुकसान शाहपुर। यातायात माह में भी डग्गामार वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही है। शाहपुर में रोजाना सैकड़ों अ...