अलीगढ़, सितम्बर 17 -- हरदुआगंज , संवाददाता। कस्बा शाहपुर पिछले चार माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ना बदलने पर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त् किया। शाहपुर के सुरेंद्र सिंह, अजीतपाल सिंह, कृपाल सिंह, ओमवीर सिंह आदि ने बताया कि गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर है, जिससे गांव के दर्जनों घरों की विद्युत आपूर्ति होती है। पिछले चार माह पहले उक्त ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके एक फेज में बिजली आ रही है। जिससे संयोजनधारक कम वोल्टेज की समस्या झेल रहे है। जिससे घरों के पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। वहीं ट्रांसफार्मर में कई बार होईवोल्टेज बिजली आने से कई घरों के उपकरण जलने से लाखो का नुकसान भी हो चुका है। ट्रासफार्मर खराब होने से सही बिजली नहीं मिल पा रही मगर विभाग द्वारा बिजली का बिल पूरा लिया जा रहा है। आरोप है कि पिछ...