मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी छापेमारी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई। टीम ने दूध, मावा, घेवर सहित कई प्रकार के खाद्य नमून जब्त कर प्रयोगशाला में जांच को भेजा। 80 किलो अस्वछकर खोया टीम ने नष्ट कराया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में अभियान चला। टीम ने शाहपुर में मेंन चौराहा स्थित मै. लक्ष्मी स्वीट से बूंदी का लड्डू, बसेड़ा से नफीस की भट्टी से खोया, कृष्णा स्वीट से बर्फी, श्री राम स्वीट्स से घेवर का नमूना भरा। महालक्ष्मी स्वीट्स मेन चौक,शाहपुर, मुजफ्फरनगर से खाद्य पदार्थ- बर्फी का एक विधिक नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया। इसके अतिरिक्त खोया दूषित एवं अस्वच्छकर अवस्था में होने के कारण लगभग 80 किग्रा खोया नष्ट कराया गया,...